उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को थाना राजापुर एवं पहाड़ी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान अपर एसपी ने समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर आए हुए फरियादियों की समस्याओँ को सुनकर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धितों को निर्देश दिए। उन्होंने भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर थाना पहाड़ी में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु हर्ष पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी एवं थाना राजापुर में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दीपेन्द्र कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.