उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ( दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 की अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि शासन स्तर से उनके आधार से लिंक बैंक खाते में प्रेषित की गयी थी, किन्तु बैंक खाते से आधार लिंक न होने/इनवैलिड होने व डीबीटी के लिए क्रियाशील न होने के कारण ट्रांजेक्शन फेल हो गया है, उन सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपना आधार अपने बैंक खाते से तत्काल लिंक करा लें/डीबीटी के लिए क्रियाशील करा लें। जिससे कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति सम्बन्धी धनराशि खाते में भेजी जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.