इरा ने बढ़ाया शहर का मान,क्लैट में पाया 591वां स्थान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर। एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाले कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम शुक्रवार रात देर रात जारी कर दिया गया। इसमें कानपुर के कई विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर शहर का नाम रोशन किया।केशव नगर निवासी इरा तिवारी की देश में 591वीं रैंक प्राप्त की है।क्लैट का आयोजन बीती 19 जून को पीएसआइटी और महाराणा प्रताप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में हुआ था। इसमें 873 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इरा तिवारी ने बताया कि रैंक से टाप छह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स (एनएलयू) में दाखिले की उम्मीद है और इस सफलता पर मेरे माता और पिता का पूरा सहयोग मिला।बताते चले इरा की माँ बिन्दू तिवारी कानपुर नगर के बिधनू ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भैरमपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है और पिता विकास तिवारी उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री व कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा विभाग में जिला व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत है।माँ बिंदु तिवारी ने बताया कि कारपोरेट ला की प्रैक्टिस के बाद वह जज के रूप से सेवा देना चाहती हैं।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर