उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली-/ कोतवाली नसीराबाद मैं शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों की भीड़ लगी रही/जिसमें क्षेत्र के कई फरियादियों ने अपनी समस्या को लेकर थाना दिवस में पहुंचे/ थाना दिवस में उपस्थित अधिकारियों को पीड़ित लोगों ने अपनी समस्या को लिखित प्रार्थना पत्र के साथ उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा को पेश किया जिसको संज्ञान में लेते हुए/ उप जिला अधिकारी ने सलोन सीओ अमित सिंह को आदेशित किया/सभी प्रार्थना पत्र को लेते हुए सलोन सीओ अमित सिंह ने थाना प्रभारी दयानंद तिवारी को प्रेषित कर जांच करके तुरंत निस्तारण करने के लिए कहा/जिसे थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने पीड़ित लोगों के प्रार्थना पत्र को क्षेत्र के संबंधित हल्का उपनिरीक्षक को देकर जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा/ जिससे शीघ्र किया जा सके/इस थाना दिवस में किसी पीड़ित समस्या का निस्तारण ना कर जांच के आदेश दिए गए/इस थाना दिवस पर उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ,सीओ अमित सिंह, ऐ सो दयानंद तिवारी , उपनिरीक्षक रघुनाथ रावत, चौकी इंचार्ज परैया नमकसर आदि उपस्थित रहे ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.