मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस कार्यालय सहित जनपद के समस्त थाना/चैकी में पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों को नशे से बचने तथा नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के सम्बंध में शपथ दिलायी गई।

पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शैलैन्द कुमार राय ने कार्यालय में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नशे से बचने व नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में शपथ दिलायी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी सोशल मीडिया सेल विजय सिंह, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र सविता श्रीवास्तव, प्रभारी एलआईयू सूर्यकान्त अरुण राय, प्रभारी डायल 112 रामजीत यादव, वाचक संतराम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा कोतवाली कर्वी में, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम द्वारा थाना मानिकपुर में, क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय द्वारा थाना पहाड़ी में तथा जनपद के समस्त थाना/चैकियों में प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को नशे से बचने व नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट