उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर पूजा यादव एवं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय ने सीतापुर चैकी अन्तर्गत रामघाट पर सभी व्यापारी बंधुओं के साथ प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी।
इस गोष्ठी में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने सभी व्यापारी बन्धुओं को पॉलीथीन के प्रयेग के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए पॉलीथीन के प्रयोग से फैलने वाले प्रदूषण के बारे में बताया। उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओं एवं आसपास के दुकानदारों को प्लास्टिक पॉलीथिन प्रयोग न करने की हिदायत दी एवं बताया कि पॉलीथीन का उपयोग करना दंडनीय है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भास्कर मिश्रा, चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.