राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गईं मेॾ़बंदी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल द्वारा दिनांक 24/04/2022 को पथरगड्डी का एक आदेश हुआ था जिसके बाद 25 जून को पुनः अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व रजनीश राय द्वारा ओम प्रकाश की जमीन अब्दुल कादिर डेरायुसुफ स्थित भूमी पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे को हटाते हुए मेड़बंधी/पथरगड्डी का आदेश दिया गया जिसके बाद रविवार को 26 जून को राजस्व टीम व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त भूमि पर कड़ी सुरक्षा के बीच पथरगड्डी/ मेड़बंधी का कार्य सफल हुआ। जिसमें मुख्य रूप से राजस्व के काननूगोह अखिलेश पाठक, लेखपाल संजय सिंह राजस्व टीम सहित भारी संख्या में स्थानीय थाना पुलिस मौजूद रही।  ओम प्रकाश मौर्या द्वारा बताया गया की उनके पट्टीदारों द्वारा उनकी भूमि पर बहुत दिनों से अवैध कब्जा कर जोता बोया जा रहा था जिसके लिए उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया जिसके फलस्वरूप आज सीआरओ साहब के आदेश पर आज उनकी भूमि पर राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में मेड़बंधी कराया गया है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर