बल्देव में 29 जून 2022 को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति एवं रुरल इंडियन डबलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा के सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बल्देव में 29 जून को सुबह 11 बजे से अग्रवाल धर्मशाला रीढा मार्ग बल्देव मथुरा में किया जा रहा है । रक्तदान शिविर का संयोजक डिम्पल गोयल ने बताया की इस रक्तदान शिविर में कोई भी रक्तदान करेंगा उस रक्तदाता को सुरक्षा के लिए हेलमेट दिया जायेगा। उन्होंने सभी सेअधिक से अधिक रक्तदान करने की लोगो से अपील की है | फोटो परिचय : विनोद दीक्षित 2: डिंपल गोयल

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा