उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट : पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण को लेकर सोमवार को समाजसेवी शानू गुप्ता के नेतृत्व में सुंदर घाट कर्वी में पौध रोपण किया गया। इस दौरान मंदाकिनी बचाओं समिति द्वारा इन पौधों की सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया गया।
मुख्यालय के शंकर बाजार में मां मंदाकिनी के तट पर स्थित सुंदर घाट कर्वी में व्यापारी और वरिष्ठ भाजपा नेता शानू गुप्ता की अध्यक्षता में हरिशंकरी के पौधे रोपित किए गए। जिसमें पीपल, बरगद, बेलपत्र, आंवला, पाकड़ के पौधे माँ मन्दाकिनी के तट पर लगाए गए। समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि हरिशंकरी के पीपल बरगद बेलपत्र इत्यादि ऐसे वृक्ष हैं, जो जल का संचयन करते हैं। इनकी जड़ों में जल का बड़ी मात्रा में संचयन होता है। बरसात के दिनों में धरती में जल को एकत्रित करने में पीपल, बरगद व बेलपत्र के पेड़ की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे पीपल बरगद व नीम आंवला के वृक्ष पूजनीय है। इनमें सभी इष्ट देवता गणों का वास होता है तथा इनकी हजारों वर्ष आयु है। ऐसे दिव्य पौधों को लगाने का सौभाग्य जिसे प्राप्त होता है, वह निश्चित सफलता की ओर आगे की ओर बढ़ता है। अपनी सोच को सकारात्मक करते हुए आप सब अपने जीवन में प्रकृति को बचाने के लिए अधिकतम पाँच व कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं व उस पौधे की सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लें। पृथ्वी में पौधों की कटान बहुत ही तीव्र गति से बढ़ रही है। अगर आप सभी लोग पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा व संरक्षण ध्यान देंगे तो निश्चित ही आपके द्वारा लगाए गए पौधे आपको व आपके आने वाली पीढ़ियों को सुख देंगे। इस मौके पर मां मंदाकिनी बचाओ समिति के अध्यक्ष सुनील उर्फ बच्चा निषाद, रोबिन मिश्रा, राहुल दुबे, प्रभाकर चैधरी, रामशरण कुशवाहा, कमल किशोर, मनोज कुमार, महेश वर्मा, रामसजीवन निषाद, मनोज अमित, सुशील पांडेय, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.