अब समस्त उचित दर विक्रेता होगें कामन सर्विस सेन्टर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कामन सर्विस सेन्टर के जरिए आम लोगों को दी वाली सेवाएं अब उचित दर विक्रताओं के यहां भी मिल सकेंगी। शासन द्वारा उचित दर विक्रेताओं की दुकानों को कामन सर्विस सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएसएसी जिला समन्वयक बदरूद्दीन व जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने सदर तहसील सभागार में उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें सीएससी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन व कार्य करने के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी वीरेन्द्र कुमार महाने ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है कि उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक आय मंे वृद्धि करने के उद्देश्य तथा राशनकार्ड सेवाओं के लिये उचित सेवा के लिए कोटेदारांे को सक्षम बनाये जाने के लिये विभिन्न निर्देश प्राप्त हुये हैं। इसी क्रम में कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीएससी जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान व जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने कोटेदारों को कामन सर्विस सेन्टर पोर्टल में पंजीकरण करने तथा कार्य करने के सम्बंध में पूर्ण प्रशिक्षण दिया। जिला समन्वयक बदरूद्दीन खान ने बताया कि इस योजना से कोटेदारों के यहां से ही आम लोगों को सरकार की अन्य योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल, इ-श्रम कार्ड, अन्य रिचार्ज सेवायें, पासपोर्ट सेवा, रेल टिकट बुकिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। बताया कि कोई भी उचित दर विक्रेता सीएससी केन्द्र का पंजीकरण कराने के लिए उनसे व जिला प्रबंधक अतुल कुमार से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए उनको अपना डाउनलोडेड आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड व कैंसिंल चेक तैयार रखना होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्वी तहसील से लगभग 50 उचित दर विक्रेताओं ने प्रतिभाग किया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट