उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक जन्मभूमि/लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस की नाक के नीचे चल रहे अवैध खनन ने पवन मिश्रा के ग्यारह वर्षीय पुत्र सत्यम की जान निगल ली, 17 जून दिन सोमवार को मासूम सत्यम घर से अपने दो-तीन साथियों के साथ घूमने निकला था लेकिन वो जीवित वापस नहीं आया। काफी देर तक जब सत्यम वापस नहीं आया तो माता-पिता उसकी खोजबीन करने लगे, उसके साथियों से पूछा तो किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, किसी से पता चला कि सत्यम नई बस्ती गौरी के पास तालाब की तरफ गया था, जब पिता पवन मिश्रा वहाँ पहुँचे तो सत्यम की लाश पानी में उतरा रही थी, पिता ने गहरे पानी में उतर कर लाश निकाली वा पुलिस को सूचना दी। तालाब के आसपास के लोगों से पूछा गया तो पता चला कि कुछ दिनों से तालाब में खुदाई चल रही है जिसके कारण तालाब बहुत गहरा हो गया है, क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे इस अवैध की पोल खोली, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस खनन में चल रहे पुकलैंड, जेसीबी व डम्फर पर किसी भी प्रकार की कोई नंबर प्लेट नहीं होती है, इसका खनन क्षेत्रीय दबंग व्यक्ति करा रहा है इसलिए आसपास के लोग उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाते हैं।
पुलिस से जब इस खनन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससेअनभिज्ञता जाहिर की तथा खनन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लेखपाल व एसडीएम से बात करने के लिए कहा, जब लेखपाल सुनील सिंह से संपर्क किया तो लेखपाल ने फोन रिसीव नहीं किया। सत्यम के माता-पिता विक्षिप्तों की तरह न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.