परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: परिवार नियोजन सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। पहले चरण में जागरूकता अभियान जबकि दूसरे चरण में जरूरतमंदों को परिवार नियोजन की इच्छित सेवाएं मुहैया करायी जाएँगी। इस बार केंद्र सरकार द्वारा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय तय की गयी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदीने दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पहले चरण की शुरुआत दंपत्ति संपर्क पखवाडे के रूप में सोमवार (27 जून) से हो चुकी है, जो 10 जुलाई तक चलेगा तथा 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आर के चैरिहा ने बताया कि दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा में स्वास्थ्यकर्मी उन दंपति से संपर्क करेंगे, जिन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की जरूरत है। इस दौरान सही उम्र में विवाह, विवाह के बाद कम से कम दो साल तक बच्चे के जन्म के बारे में न सोचें। इससे बचने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का प्रयोग करें। पहले बच्चे से दूसरे बच्चे के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखें, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी आदि के लिए स्वास्थ्यकर्मी दम्पति को जागरूक करेंगे। जनसँख्या स्थिरता पखवाड़ा में दम्पति को बास्केट आफ च्वाइस के अनुसार अस्थाई साधन छाया, अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, माला एन और कंडोम उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा जिनका परिवार पूरा हो चुका है, उनके लिए पुरुष और महिला नसबंदी के लिए पूर्व पंजीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करते हुए उन्हें नसबंदी की सेवा दी जाएगी। बताया कि महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपये, प्रसव के बाद महिला नसबंदी पर 3000 रुपये, पुरुष नसबंदी के लिए 3000 रुपये, प्रसव बाद कापर टी लगवाने पर 300 रुपये, गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन प्रति 200 रुपये लाभार्थी को दिया जा रहा है। बताया कि एक अप्रैल से मई 2022 तक पांच महिला नसबन्दी, आईयूसीडी 642, पीपीआईयूसीडी 432, त्रैमासिक अन्तरा इंजेक्शन 972, छाया 2608 और कंडोम 98232 को जरूरतमंदों ने अपनाया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट