अभिसूचना इकाई के कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जनपद के स्थानीय अभिसूचना इकाई के त्रिवेणी कुमार यादव का प्रयागराज स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ ने उन्हें फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।

अभिसूचना इकाई त्रिवेणी कुमार यादव ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी और समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि चित्रकूट में सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। यहां उन्हें विभागीय अधिकारियों, साथी कर्मचारियों के साथ आम-जनमानस का भरपूर सहयोग मिला है। इस दौरान स्टाफ के सदस्यों ने उनकी कार्यशैली की सराहना की तथा प्रयागराज में बेहतकर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एलआईयू प्रभारी डिप्टी एसपी अनुज मिश्र, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, उपनिरीक्षण शिवसागर तिवारी, जगदीश, जावेद, शिवदत्त, बृजेश, विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी भागवली राजपूत, अतुल यादव, अर्चना द्विवेदी आदि मौजू रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट