हत्यारोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र सत्र न्यायाधीश ने निरस्त कर दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुंदर मिश्र ने बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तरौंहा में बीती 29 मई 2021 को लालबाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार 28 मई 2021 की रात उसके भाई होरीलाल के घर पर एक आदमी आया था। जिसको उसके भाई की पत्नी ने अपने मामा का लड़का बताकर घर में रोक लिया था। सबेरे होरीलाल का रक्त रंजित शव घर से बरामद हुआ था। जबकि उसकी पत्नी ममेरे भाई समेत फरार थी। ममेरे भाई की शिनाख्त बुद्दू उर्फ बदलू पुत्र साधू उर्फ लल्लू निषाद निवासी कैरा का पुरवा मजरा बरुआ थाना राजापुर के रूप में हुई थी। बद्दू की ओर से इस मामले में अधिवक्ता ने जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। चित्रकूट के सत्र न्यायाधीश विष्ण कुमार शर्मा ने बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीले सुनने के बाद जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट