राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया विद्यार्थी परिषद का 74वां स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को परिषद का 74वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया। इसी क्रम मंे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सहित अन्य विद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही पौध रोपण भी किया गया।

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित की गई संगोष्ठी में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप कानपुर प्रांत की प्रांत सह छात्रा प्रमुख प्राची श्रीवास्तव ने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और कर्तव्य का बोध कराया। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव को पुर्नस्थापित करने के पावन कार्य में लगने के लिए छात्राओं का आव्हान किया। कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के 74 वर्ष के सतत परिश्रम एवं राष्ट्रभक्ति का परिणाम है कि एक समय विद्यार्थियों को नगण्य मानने वाले लोग अब अग्रगण्य मानते है। इसी प्रकार चित्रकूट इंटर कॉलेज में भी छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित में कार्य कर रहा है। स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सतत सक्रिय है। इसके अलावा भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा सरैया इकाई के राज शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में भी संगोष्ठी का आयोजन तथा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर कर्वी तहसील विस्तारिका जान्हवी अवस्थी, जिला संयोजक रोहित पांडेय, नितेश, अभय द्विवेदी, तेज प्रकाश, राघव निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट