मुख्य सचिव के निर्देशों का करें कड़ाई से अनुपालन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने अधिकारियों को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है। मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव के आगमन के बाद हुई बैठक में डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की है। बताया कि मुख्य सचिव ने कहा है कि एक जनपद एक उत्पाद में प्रगति ठीक कराई जाए। विद्यालयों के 19 पैरामीटर्स में जो 22 प्रतिशत कार्य अवशेष हैं, उन्हें पूर्ण कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायत भवनों में रखरखाव ठीक किया जाए और कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। बताया कि जल जीवन मिशन में चांदी बांगर योजना का काम धीमा है, इस पर तेजी से काम कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में जो व्यक्ति झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और वे पात्र हैं तो सूची बनाकर तत्काल आवेदन कराया जाए। एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। इसके अलावा डीएम ने विद्युत के बकाया भुगतान कराने, विकास कार्यों की फोटोग्राफी कराने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे जो पेड़ लगाए जाएं, उनकी भी फोटोग्राफी कराई जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा जल्द ही जनपद का भ्रमण करके विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। जिन योजनाओं में काम धीमा चल रहा है, उस पर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त तेजी से कराया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट