विकास और समृद्धि में सहकारिता का है महत्वपूर्ण योगदान- गजेन्द्र

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सहकार भारती की जिला इकाई की बैठक रविवार को अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान सीतापुर आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।

बैठक में सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र ने सहकारिता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के आचरण और व्यवहार पर विचार रखते हुए कहा कि संगठन में सभी पदाधिकारियों को आपस में मिलकर कार्य करना है। विभाग सयोंजक प्रेम सागर ने सहकार भारती के संगठन के विस्तार में जनपद चित्रकूट में जिला इकाई का गठन करने एवं सहकारी समितियों किसान उत्पादक संगठन के पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता का विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए इन संस्थाओं में सहकारिता को सही दिशा और दशा प्रदान करने के लिए सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को अपनी भागीदारी करनी चाहिए। इस दौरान जनपद में सदस्यता अभियान की भी शुरुआत प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक मे जिलाध्यक्ष अ.भा.सहकार भारतीय परमहंस त्रिपाठी, महामंत्री कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, अधिवक्ता अनुराग द्विवेदी, रामसागर चतुर्वेदी, गौरव करवरिया, डॉ. अलोक पांडेय, राघव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट