उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामदगिरि व परिक्रमा मार्ग में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में इस रविवार भी कामदगिरि व परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई के साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा कामदगिरि में लगे पौधों को संरक्षित किया गया।
समिति के संस्थापक राकेश केशरवानी ने बताया कि वह लोग सफाई कार्य के साथ-साथ वृक्ष बचाओ अभियान भी चला रहे है। बताया कि अब तक समिति के सदस्यों ने 200 से 300 वृक्षों को सुरक्षित किया है। समिति के अभियान के चलते अब परिक्रमा मार्ग में सफाई देखी जा सकती है। कहा कि सफाई अभियान में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, समिति के राजेंद्र त्रिपाठी, शुभम केशरवानी, अंकुर केसरवानी, कृष्णा शुक्ला, जानकी कुशवाहा, विनोद आदि का सराहनीय योगदान रहा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.