किसान के बेटे को मिली कोलगेट स्कॉलरशिप, पिता के सपने करेगा सच

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।सपनों को सच करने के लिए सपने देखना भी जरूरी है और जब आखों में जीत के सपने हो तो लगता है जीवन का हर पल अपना हो यह सपना सच कर दिखाया है कि शहर के सौरव कुमार ने और खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत और मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

पावरलिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ कुमार को 75000/- रुपए की कोलगेट स्पोर्ट्स छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है.यह छात्रवृत्ति लगातर 3 वर्षो तक सौरव कुमार को मिलती रहेगी।बताते चले कि सौरभ कुमार सब जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय खिलाड़ी है और गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र है और वे लगातार तीन वर्षों से पावरलिफ्टिंग मेंअच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.वह खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है उन्होंने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा 84% अंकों के साथ उत्र्तीण की थी.उनके पिता संजय कुमार पेशे से किसान है और माता ग्रहणी और एक छोटा भाई है।सौरव कुमार पावरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण 2019 से कानपुर पावरलिफ्टिंग के सचिव सौरव गौर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे।सौरभ कुमार छात्रवृत्ति की सहायता से पावरलिफ्टिंग में इंटरनेशनल की तैयारी करना चाहता है और उसका लक्ष्य है कि वह अपने देश का नाम रोशन करें।इस उपलब्धि पर स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार,उप प्रधानाचार्या लकी जैन,उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग के सचिव राहुल शुक्ला,राजेश दीक्षित,मनीष मिश्रा आदि ने उज्जवलभविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर