उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: कसहाई निवासी समाजसेवी अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तेलियनपुरवा में ग्राम प्रधान पर नाली निर्माण कार्य पर अनियमितता का आरोप लगाया है। डीएम से इसकी गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। समाजसेवी ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के तेलियर गंज मुहल्ले में नाली निर्माण में निम्न कोटि की ईंटों का प्रयोग किया गया है। साथ ही क्रेशर की बालू के साथ कम मात्रा में सीमंेट का इस्तेमाल किया गया है। इससे भ्रष्टाचार और सरकारी धन की हेराफेरी की आशंका है। ऐसे में इस नाली निर्माण में गुणवत्ता की जांच सक्षम अधिकारियों से कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.