बुंदेलखंड को भी सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार- जितेन्द्र मोहन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मोहन शुक्ला ने केंद्र और प्रदेश सरकार को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में चित्रकूट समेत पूरे बुंदेलखंड में भीषण अकाल की स्थिति है। ऐसे में जनहित और किसानों की समस्याओं को देखते हुए अविलंब बुंदेलखंड को पूर्ण रूप से सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए।

उनका कहना है कि पर्याप्त वर्षा न होने से खेतों में धूल उड़ रही है और किसान भविष्य को लेकर चिंतित है। बताया कि रोजाना बादल उमड घुमडकर चले जाते हैं और किसान के माथे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी हो रही हैं। जिले में किसानों ने दो से ढाई करोड़ के धान बीज की नर्सरी लगाई है। इसमें हाइब्रिड एवं अन्य उन्नत प्रजातियों के बीज हैं पर यह कवायद बेकार साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि धान की रोपाई 24 दिन में हो जानी चाहिए पर अभी तक पर्याप्त पानी न बरसने से यह संभव नहीं दिख रहा। धान की तरह खरीफ की अन्य फसलें भी बुरी तरह प्रभावित हैं। इसके साथ ही वर्षा न होने से पशुओं को भी चारा नहीं मिल रहा। ऐसे में सरकार को चित्रकूट सहित बुंदेलखंड के सभी जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा दे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट