उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में सुप्रसिद्ध शोरूम सिद्धिविनायक हौंडा शोरूम पर आज होंडा की नई बाइक एस पी 125 की लॉन्चिंग हुई।
होंडा की नई बाइक एस पी 125 की लॉन्चिंग करने पहुंचे ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह का होंडा शोरूम के मालिक नवनीत पाठक ने सर्वप्रथम उनका माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक मानवेन्द्र सिंह ने होंडा की नई बाइक एस पी 125 की लॉन्चिंग की।
इस दौरान विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बाइक के पहले कस्टमर कुलदीप सिंह को गाड़ी की चाबी भेंट कर उनको अनेकों शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक मानवेन्द्र सिंह ने सिद्धि विनायक होंडा शोरूम के मालिक नवनीत पाठक को बधाई देते हुए कहा कि होंडा कम्पनी नित यूं ही दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों पर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सिद्धि विनायक होंडा शोरूम के मालिक नवनीत पाठक ने नई बाइक की खूबियों के विषय में अवगत कराया व सभी को सुरक्षित यात्रा हेतु हेलमेट पहनने की गुजारिश भी की। इस दौरान नवनीत पाठक ने अपने शोरूम के कर्मचारियों को अच्छे कार्य हेतु विधायक मानवेन्द्र सिंह से सम्मानित कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमेंद्र वर्मा ने किया।
बाइक की लांचिंग के दौरान महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, कम्पनी एरिया इंचार्ज शशांक, ओंकार मनीषी, राजीव सिंह, विमलेश सिंह, सुयश सिन्हा, सुरेश गुप्ता, राजकुमार सक्सेना, निर्मल कुमार, राकेश सक्सेना समेत काफी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे। रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.