उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हीसामपुर का आकस्मिक निरीक्षक किया। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। बाउंड्री वाल नहीं थी जिसके बारे में बताया गया कि अस्पताल की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। सीएमओ ने कहा कि इस संबंध में शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त किया जाएगा और वहां से मिले निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने साफ-सफाई का अवलोकन कर और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली, जो दवाएं कम थीं उन्हें मुख्यालय से मंगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार उनके साथ रहे।
You must be logged in to post a comment.