*राष्ट्र सम्मान संघ द्वारा हर गरीब परिवार की जा रही है मदद*

एक व्यक्ति अंकुल शर्मा पुत्र
श्री रामजीत शर्मा ग्राम बलुआ बहादुरपुर तहसील जलालपुर थाना सम्मनपुर का निवासी एक आवश्यक कार्य से जलालपुर मंगुराडिला रोड के चार चक्का से आपस में भिड़ंत के कारण एक्सीडेंट हुआ था इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में 108 पर कॉल करके जिला अस्पताल भर्ती कराया जो कि अच्छी सुविधा ना मिलने के कारण उसे डॉक्टरों ने तक का रेफर कर दिया तुरंत जाकर के पीजीआई में भर्ती कराया जिसमें वहां पर भी इलाज ठीक-ठाक से ना होने कारण इसको परिजनों ने विरोध जताया डॉक्टरों नेनिकाल देने की बात का इसके बाद पीड़ित ने राष्ट्र सम्मान संघ के जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर के प्रियांशु विश्वकर्मा ( बंटी) को पीड़ित ने सारी बातें बताएं इसके बाद राष्ट्र सम्मान संघ के जिलाध्यक्ष इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मदद की और वहां जाकर के बच्चे को ठीक-ठाक से इलाज हो सके|

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: