उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रूबन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों एवं एयरपोर्ट में एप्रोच रोड निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन के अंतर्गत कसहाई कलस्टर एवं मऊ मुस्तकिल कलस्टर के कार्यों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, ऑडिटोरियम मल्टीपरपज कांप्लेक्स, आजीविका प्रशिक्षण केंद्र, बारातघर निर्माण, सीसी रोड एवं नाली निर्माण, पर्यटन सुविधा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में जननी सुरक्षा वार्ड एप्रोच रोड नाली निर्माण अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग, मऊ मंडौर में इंटरलॉकिंग ईंट की निर्माण के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए मिनी उद्योग की स्थापना, पुष्टाहार उत्पादन केंद्र आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से कहा कि जो आप लोगों द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्यो को तेजी से पूर्ण कराएं। प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण मिलना चाहिए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ सिंह से कहा कि आप जो कार्य करा रहे हैं, उसमें प्रगति कराएं। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायएगी। उन्होंने एयरपोर्ट में एप्रोच रोड के निर्माण के संबंध में राइट संस्था के अधिकारियों से कहा कि इस मार्ग के अंदर जहां तक पेड़ वन निगम द्वारा कटा दिया गया है वहां पर सड़क का कार्य तत्काल शुरू कराएं, कोई समस्या हो तो अवगत कराएं ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऋषि मुनि उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, सहायक अभियंता सीडी-1 एसके गौतम आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.