उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय एकता एवं समाज में सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए अंतर्जातीय, अन्तधार्मिक विवाह काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इससे भिन्न-भिन्न परिवारों में एकता की भावना दृढ़ होगी और जाति पांति का भेदभाव मिटेगा। राष्ट्रीय एकता की दिशा में इस प्रकार के विवाहों को सकरी प्रोत्साहन देने के लिए शासन में अंतरजातीय अंतधार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना बनाई गई है। अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों में एक पक्ष अनुसूचित जाति का होगा और अंतरधार्मिक विवाह में धर्म परिवर्तन नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक दंपति को 50 हजार रुपए की पुरस्कार की धनराशि प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश सरकार द्वारा 120 जोड़ों को पुरस्कार प्रदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि इस विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए दी गई व्यवस्था प्रावधानों के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं तथा इस संबंध में जिला स्तर पर प्राप्त प्रस्तावों का सम्यक परीक्षण कराते हुए सुसंगत प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर शासन को उपलब्ध कराया जाना भी सुनिश्चित करें। जिससे सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.