उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार द्वारा बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विभाग संघ चालक कुंवर भालेन्दु सिंह को नम आंखों के साथ याद किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित आनन्द रिर्जाट में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि स्वं कुं भालेन्दु सिंह के कार्याें को भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने संघ को मजबूत करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। प्रांत प्रचारक श्रीराम भी संस्मरण सुनाने के दौरान भावुक हो गए। इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, महंत दिव्य जीवन दास, महंत रामजी दास, गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक डा रामनारायण त्रिपाठी, संघ के जिला संघ चालक श्याम सुन्दर मिश्रा, जिला प्रचारक पुनीत, मनोज, सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला, भाजपा नेता आनन्द सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.