विद्युत विभाग की लापरवाही नगरवासियों के लिए बनी परेशानी का सबब

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला मुख्यालय के एसडीएम कालोनी में बस्ती के बीच करंटयुक्त झुलते विद्युत तारों के कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। रामपाल , राजेष पाण्डेय, नरेन्द्र, शिवपुजन शुक्ला, प्रदीप सिंह आदि ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में बारिश का समय होने के कारण लोगांे की घरों की दिवारे और फर्स में नमी बनी रही है। इसके अलावा सडकों में भी नमी रहती है। ऐसे में एसडीएम कालोनी में बनी पानी की टंकी के समीप गली न 2 में नंगे करंट युक्त विद्युत तारों का झुलना किसी हादसे को आमंत्रण देने के कम नहीं है। मोहल्ले में रहने वाले छोटे बच्चे यहां से आवागमन करते हैं और यह ठीले विद्युत तार किसी भी समय कोई दुर्घटना कर सकते हैं। ऐसे में प्लास्टिक कवर युक्त तार और मजबूत विद्युत पोल की व्यवस्था विभाग को करनी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो सके और लोग दहशत से बाहर आ सकें।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट