परिधि समाचार पत्र के उप संपादक साहूकार शर्मा को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज मथुरा परिधि समाचार पत्र के उप संपादक साहूकार शर्मा दीक्षित इंश्योरेंस कृष्णा विहार बीएसए कॉलेज रोड मथुरा में पधारने पर दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प के निर्देशक विनोद दीक्षित ने किया सम्मानित I सम्मानित उप संपादक साहूकार शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प इंश्योरेंस काम के लिए मथुरा जनपद में अपनी अलग पहचान रखता है !सम्मान कार्यक्रम में निर्देशक विनोद दीक्षित ने कहा साहूकार शर्मा हमेशा से दबे कुचले और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहे हैं आज छोटे से टाइम में परिधि समाचार पत्र ने जनपद में ही नहीं प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है साथ ही उन्होंने बताया दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प हमेशा समाज में बीमे के कारोबार के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाता आया है और हर सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रिम भूमिका रही है यही कारण है कि दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प पिछले 21 सालों से मथुरा जनपद का नंबर वन इंश्योरेंस ग्रुप है जो अपनी सेवाओं और उस उत्कृष्ट कार्य के लिए जाना जाता रहा है और समय-समय पर इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया है । सम्मान कार्यक्रम में निर्देशक नरेंद्र दीक्षित परिधि समाचार पत्र मथुरा जिला प्रभारी चंद्र मोहन दीक्षित, आवेद, दीपक वर्मा, मनोज कुमार, पूजा वर्मा, पूनम शर्मा, भावना सिंह शामिल रहे ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा