उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: कर्वी ब्लाक की 19 आंगनबाड़ी सहायिका को काम न करने के कारण उनका मानदेय रोकते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है। साथ ही अन्य ब्लाकों की ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को चिन्हित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस मनोज कुमार ने बताया कि कर्वी ब्लॉक की 19 आगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को केंद्र का सही तरीके से संचालन न करने के कारण मानदेय रोकते हुए सेवा समाप्ति की कारवाई प्रचलित कर दी गई है। उन्होने बताया कि जिले के अन्य ब्लाक की ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को चिन्हित किया जा रहा है। जो रोजाना आगनबाडी केंद्र नही खोलती, अपने गांव में निवास नहीं करती, बच्चों का वजन नहीं करती है, बिना पूर्व सूचना के आंगनबाड़ी केंद्र से गायब रहने व पोषाहार नहीं वितरित करती हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.