जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला खेल सचिव के निर्देशानुसार आज मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज और टीडी इंटर कॉलेज के फाइनल मैच से हुआ दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज,विजेता रहा तथा टी० डी० इंटर कॉलेज,उपविजेता रहा।
मैच का उद्घाटन प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने किया।आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव एवं शहजाद आलम ने किया मैच समाप्ति के पश्चात जिला खेल सचिव विजय कुमार सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड एवं मैडल प्रदान किया। इस अवसर पर मोहम्मद आजम खान,राजीव कुमार सिंह उर्फ बच्चा ,सादात मोहम्मद रुश्दी, सुशील कुमार सिंह, अनवर अलवी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद जैस, शाहिद अलीम, अनुपम सिंह, मसरूर अहमद, सलाउद्दीन फैजी, सुफियान अहमद, शादाब खान, रियाज अहमद एवं दर्शक के रूप में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
******
मुंगरा बादशाहपुर थाने में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
जौनपुर ।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं मुंगरा बादशाहपुर थाना में भी प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य सजावट के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मछली शहर सांसद बी पी सरोज थाने में भव्य सज्जा की प्रशंसा करते हुए भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद भी प्राप्त किया, तत्पश्चात थाना प्रभारी सदानंद राय और समाजसेवियों द्वारा मछली शहर सांसद बीपी सरोज को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया! उसी क्रम में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह को भी समाजसेवियों द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने आए हुए सभी भक्तजनों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते हुए भगवान श्री कृष्ण की लीला का भी वर्णन किया, और कहा कि बुराइयों का संहार हो और सत्य की जीत हो, इसी तर्ज पर पुलिस भी काम करती है! जागरण कार्यक्रम से चार चांद लग गया, जैसे ही गायक द्वारा बमबम बोल रहा है काशी भजन को गाया गया, उपस्थित भक्तजन मन मुग्ध होकर झूमने लगे! श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर थाने में पहुंचने वाले हर एक भक्तजन थाना प्रभारी सदानंद राय की प्रशंसा किए जा रहे थे, लोगों ने कहा ऐसी भव्य व्यवस्था इसके पहले नहीं हुई थी, थाना प्रभारी सदानंद राय ने आए हुए सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया! इसी अवसर पर सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक नंदकिशोर शुक्ला को अष्टधातु निर्मित पंचमुखी हनुमान की मूर्ति नगर चेयरमैन शिव गोविंद साहू और थाना प्रभारी सदानंद राय द्वारा भेंट किया गया! इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा, न्यू शक्ति कंप्यूटर के डायरेक्टर राजन सिंह, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन कपिलमुनि उमरवैश्य, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, समाजसेवी विनय कुमार सिंह, सुशील कुमार पांडेय फौजी, सीडा विकास समिति अध्यक्ष शिवाजी सिंह, गंगेश सीमेंट के प्रबंधक अनिल चौबे, आदि लोग उपस्थित रहे!
******
कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई स्वर्गीय राजीव गांधी की 78 जयंती
जौनपुर ।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 78 मी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिला कांग्रेस कमेटी पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि राजीव गांधी जी के प्रधानमंत्री तो काल में देश की दशा एवं दिशा बदलने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के बदौलत आधुनिक भारत में ऐतिहासिक कदम रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने ऐतिहासिक फैसले लिए युवाओं को वोट देने का अधिकार 18 वर्ष की आयु में नवोदय विद्यालय की स्थापना पंचायती राज कानून पंजाब एवं असम एवं मिजोरम का शांति समझौता दलित उत्पीड़न निवारण अधिनियम कानून एनडीपीएस एक्ट कानून इंदिरा आवास योजना दूरसंचार क्रांति संचार क्रांति के जनक रहे राजीव गांधी जी के कार्यकाल में देश का पहला एटीएम मशीन लगी उनके कार्यकाल में देश में रोजगार उन्मुख विकास की ओर अग्रसर रहा आज भारत उनके कार्यकाल में किए गए योगदान का ऋणी है कार्यक्रम में सर्वश्री राकेश सिंह डब्बू अजय सोनकर अब उधर से सभासद बबीता राजकुमार गुप्ता अली अंसारी सब्बल मेराज भोला बांके बिहारी एवं संचालन जिला प्रवक्ता शीतला पाण्डेय ने किया।
You must be logged in to post a comment.