चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की निरंतर समीक्षा की जाती है निवेश मित्र पोर्टल पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड विद्युत विभाग, वाट तथा माप विभाग, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अग्निशमन विभाग, विद्युत शामिल है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), अंबेडकर विशेष रोजगार योजना, मे गोहई ट्रेडर्स कर्वी, मे राजधानी पर हॉस्पिटैलिटी कर्वी, स्ट्रीट लाइट की समस्या, श्रम विभाग से संबंधित प्रकरण, मंडी समिति में सुविधाओं का अभाव आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास तभी होगा जब रोजगार मिलेगा इस पर फोकस करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक रोजगार दिलाया जाए। जिलाधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराएं तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण बढ़ाएं। उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि आपके पास जो श्रमिक कार्य कर रहे हैं, उनका श्रम विभाग में पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ दिलाएं। सचिव मंडी समिति कर्वी को निर्देश दिए की मंडी में जो जलभराव है तथा साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं होती है, उसकी समुचित व्यवस्था कराएं। स्ट्रीट लाइट पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंडी में जहां पर लोगों ने कब्जा किया है, उसका नक्शा लेकर आएं जो बाउंड्री वॉल टूटी है, उसका निर्माण कराएं। कोई समस्या हो तो अवगत कराएं और मंडी समिति नगरपालिका अभियान चलाकर साफ-सफाई कराएं तथा आवारा पशुओं का चालान भी कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत जिस व्यापारी को समस्या एनओसी के लिए आ रही है, उसमें उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से वार्ता कर एनओसी दिलवाये। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि जो आप लोगों ने समस्याएं बताई हैं, उसका संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित करके निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में एक इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी खुल रही है जिससे आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा जनपद का विकास भी होगा आप लोग अपना उद्योग बढ़ाएं जो समस्याएं होंगी उसका निस्तारण कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने व्यापारियों से कहा कि उद्योग विभाग तथा खादी विभाग के अलावा अन्य विभागों की योजनाएं भी शासन द्वारा संचालित है उनका भी आप लोग लाभ ले उद्यान विभाग की बागवानी स्कीम को अपनाएं और इसी प्रकार अन्य विभाग की योजनाओं को भी अपना कर उद्योग स्थापित करके लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराएं।
इस मौके पर उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केषरवानी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण हर्ष पांडेय, अग्रणी जिला प्रबंधक दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल, शानू गुप्ता, सुनील कुमार द्विवेदी, अंकित पहारिया, गुलाब चंद गुप्ता, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.