*विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से किया गया अपमानित*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाउ सांडा अंबेडकरनगर में दबंग प्रधानाचार्य द्वारा अवैधानिक रूप से बनाए गए अभिभावक शिक्षक संघ के तथाकथित अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा उर्फ मंसाराम वर्मा द्वारा विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षकों और छात्रों के सामने खुलेआम अपमानित किया गया।तथा मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया गया।दोपहर में सभी शिक्षक कर्मचारी की बैठक बुलायी गई थी।जिसमें प्रधानाचार्य से पूछना था कि आप इस तरह सार्वजनिक रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपमानित कराने के लिए बुलाया था। लेकिन प्रधानाचार्य बैठक में आने से मना कर दिया। तब सभी चतुर्थ कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके आज के शेष दिनों के लिए धरने पर बैठ गए हैं।जिससे तंग आकर वहां के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों प्रधानाचार्य तथा वहां के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने अध्यक्ष पर अभद्रता और जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है।तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने थाना इब्राहिमपुर में शिकायती पत्र देकर अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर