*जिलाधिकारी ने डीपीएम को सही डेटा न भरने पर सेवाएं समाप्त करने को किया निर्देषित*

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मऊ व पहाड़ी में सिजेरियन के नई स्वास्थ्य प्रसव केंद्र, लोहदा बिहरवा व बरवारा में प्रसंव कराए जाने के संबंध में चर्चा, टेलीमेडिसिन, टेलीकंसल्टेशन (ई-संजीवनी), कायाकल्प योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर व पहाड़ी में कार्य कराए जाने के संबंध में, कृमि मुक्ति दिवस, दस्तक व संचारी रोग नियंत्रण, कोविड-19, विटामिन ए खुराक, विश्व स्तनपान दिवस, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन व पंजियन कि स्थिति, एएनएस रजिस्ट्रेशन, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन व उपचार की स्थिति, एफआरयू स्टेटस, इन्सटूसनल डिलेवरी स्थिति, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन स्टेटस, आरबीएसके विद्यालय प्रगति की रिपोर्ट, आरबीएसके आगनबाड़ी प्रगति रिपोर्ट, आरबीएसके सैम बच्चों की प्रगति रिपोर्ट, आरबीएसके बीमार बच्चों की स्थिति, प्रधानमंत्री मातृ बन्द्म योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, मातृ-मृत्यु समीक्षा, कार्यरत आशाओं की स्थिति, रोगी कल्याण समिति की बैठक की स्थिति, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा, वित्तीय प्रगति, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के इडिकेटर्स, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि डाटा फिटिंग को देखते रहे अपने आपरेटर पर निर्भर न रहें है, फर्जी डाटा न भरे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि सही डाटा अगली मीटिंग में रखें। उन्होंने कहा कि सभी लोग सही कार्य करें एवं कहा कि सभी एमओआईसी से डेटा लेते समय हस्ताक्षर कराए। इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी स्टेटस में जिला अधिकारी ने कहा कि पहाड़ी व शिवरामपुर के एमओआईसी अपने स्टेटस को बढाये नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। रामनगर के एमओआईसी के ऑपरेटर दीपक श्रीवास्तव की प्रगति अच्छी न देख कर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निकालने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मानसिक बच्चों की सूची अलग से बनाई जाए। जो भी मानसिक बच्चे उसमें हैं, लग कर उसका ट्रीटमेंट करें । जिलाधिकारी ने सख्त लहजों से सभी डीपीएम को निर्देशित किया कि अगले महीने से सही डेटा नहीं भरा जाएगा तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत ही सीरियस केसों को रिफर करें अन्यथा कार्यवाही होगी। आयुष्मान भारत कार्ड ने जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि इसमें खराब स्थिति है एक मीटिंग करा कर इसमें अभियान चलाकर अधिक से अधिक कराएं। उन्होंने कहा कि जो बिंदु उठाए गए हैं उनको अगले मीटिंग में आप लोग तैयारी के साथ आए। डाटा फीडिंग सही से करते रहें कोई भी समस्या हो तो विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से समझ ले अपने-अपने विभाग एनालिसिस कर ले ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेंश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुधीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट