थाना जीआरपी अयोध्या कैंट का सराहनीय कार्य*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या

आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को थाना जीआरपी अयोध्या कैंट पर नियुक्त हेड कांस्टेबल धर्मदेव के दौरान ए ड्यूटी सतर्कता चैतन्यता के कारण ट्रेन नंबर 04381अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल जो प्रयागराज से रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट तक आती है में लावारिस हालत में पड़े एक अदर लेडीस पर्स जिसमें ₹3000 नगद एक ATM, AADHAR CARD, पैन कार्ड अंकिता मौर्या पत्नी द्विवेश कुमार मौर्य निवासी संग्रामपुर किला पोस्ट पूरे गुरु थाना अंतू प्रतापगढ़ के नाम के कार्यालय दाखिल किया गया कार्यालय थाना के स्टाफ के अथक प्रयास से जरिए दूरभाष सूचना से बुलाकर थाना जीआरपी अयोध्या कैंट से पर्स स्वामिनी अंकिता मौर्य
को उनका गुमशुदा पर्स जिसमें लावा कंपनी का मोबाइल ,आधार कार्ड,ATM, पैन कार्ड ₹3000 नगद सही सलामत सुपुर्द कर थाना हाजा से सम्मान रवाना किया गया ।

उपरोक्त पर्स गुम होने के संबंध में महिला यात्री अंकिता मौर्य के पति श्री द्विवेश कुमार मौर्या द्वारा थाना जीआरपी प्रतापगढ़ मैं लिखित सूचना के आधार पर आज दिनांक 23 08 2022 को रपट नंबर 22 समय 10:47 बजे गुमशुदगी पंजीकृत कराई गई थ

अपना पर्स पूरा सामान पाकर आगंतुक पति पत्नी तहे दिल से पुलिस को धन्यवाद किए।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल