*विवाद के चलते दबंगों ने गरीब पीड़ित परिवार को घर में घुसकर पीटा पुलिस ने नहीं दर्ज की प्रथम सूचना रिपोर्ट*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर। घर में घुसकर मारपीट के मामले में स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देने के बाद कोई सुनवाई ना होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है मामला संबलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ बहादुर गाँव का है। जहां पीड़िता चंद्रिका पत्नी सुरेंद्र कुमार का आरोप है की बीते 24 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे पीड़िता के गाँव के सुमित यादव, रवींद्र यादव, राजितराम व सेवाराम पुरानी रंजिश को लेकर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए पीड़िता व उसके लड़के चंद्रमोहन को लाठी डंडे व लात घूसों से जमकर मारे पीटे। आरोप है जान से मारने की नीयत से पीड़िता के लड़के का गला दबाने लगे।पीड़िता के हल्ला गुहार करने पर उसके ससुर व गाँव के तमाम लोगो के आने पर बीच बचाव किया। पीड़िता अपने लड़के को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता का यह भी आरोप है सम्मनपुर थाने में उसी दिन ही शिकायती पत्र दिया था लेकिन पुलिस आरोपियो के प्रभाव में आकर न तो रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही मेडिकल परीक्षण कराया गया।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर