*शौच करने गए युवक की सरयू नदी में हुई डूबने से मौत प्रशासन बैठी खामोश*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

टाण्डा अम्बेडकर नगर।दिनांक 26 अगस्त 2022 को 1:00 बजे सुनील कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र राम जगत निवासी नेहरू नगर टाण्डा शौच करने चिंतौरा(केवटाही) गया शौच करने के बाद पानी छूने के लिए नदी के किनारे जाने से पैर फिसलने से नदी में डूबने से मौत हो गई पिछले 2 दिनों से स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजई करने के बाद भी शव का पता नहीं चला ,शासन प्रशासन द्वारा मांग करने के बाद प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की है। शव न मिलने की वजह से परिजनों का रो रो कर बहुत ही बुरा हाल है ,परिजनों का कहना है कि हमें बॉडी खोज कर दी जाए ।भारी संख्या में जुटे लोगो ने मिलकर लगाई गुहार, काफी चर्चा के विषय के साथ लोगो मे आक्रोश बना हुआ है।