उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शनिवार को तुलसी स्मारक सभा राजापुर का औचक निरीक्षण कर तुलसीदास के चित्र एवं शिव भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया।
तुलसी स्मारक सभा के निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने बताया कि यहां पर साफ-सफाई का कार्य तथा प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि सुविधाएं हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर को निर्देश दिए कि स्मारक सभा के गेट के अगल-बगल मेन रोड पर जो दुकाने अभी नीलामी के लिए शेष है, उनकी तत्काल नीलामी कराई जाए तथा तुलसी स्मारक सभा की सुंदरीकरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान राजापुर कस्बा के लोगों ने बताया कि यहां पर अराजक तत्व आ जाते हैं पुलिस की व्यवस्था गस्त के लिए कराई जाए। इस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष राजापुर को निर्देश दिए कि तत्काल तुलसी स्मारक सभा में फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
इसके बाद जिलाधिकारी तहसील परिसर राजापुर में नव निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का विधिवत पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया तथा पार्क में लगी स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इसके बाद परिसर में ही हरिशंकरि पौधरोपण किया।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बी एन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.