उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा राजापुर कमासिन रोड पर महुंवा गांव के पास पुलिया से बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल पर गांजा ले जाते हुये अभियुक्त मिथुन पुत्र शिवबली, रामराजा उर्फ इन्द्रकुमार पुत्र अशोक कुमार निवासीगण ग्राम बरद्वारा थाना सरधुवा, बलवीर सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी चिल्लीमल थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 6 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरधुवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक शिवमणि मिश्रा, आरक्षी ललित सोनी, बब्बू राजा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.