9 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्क्षय रैपुरा राकेश मौर्या द्वारा जनता में भय व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्तों मइयादीन पुत्र भुलुवा, फूलचन्द्र पुत्र शारदा निवासीगण लक्ष्मी पुरवा रैपुरा, मुन्ना उर्फ योगेन्द्र पुत्र रामकल्याण निवासी अगरहुंडा, लालमन पुत्र मोतीलाल, राजेश पुत्र भइयालाल निवासीगण कोलसापुरवा मजरा लौरी रैपुरा, आलोक पुत्र फूलचन्द्र निवासी देवकली, राधेश्याम उर्फ मुन्नू पुत्र साऊ पाण्डेय, राजाराम पुत्र सूरजपाल निवासी घुनुवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110 जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट