पीएम मोदी के जन्मदिन पर नवजात बच्चीयों के साथ काटा केक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में फल वितरण एवं नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे भी मौजूद रहे।

सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के लिये अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया है। ऐसे ओजस्वी, निर्णायक तथा विकासोन्मुख नेता जो करोड़ों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आशा की एक किरण बनकर सामने आए हैं। विकास पर जोर देने, विस्तार पर नजर रखने तथा गरीबों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने का प्रयास देश के प्रधानमंत्री कर रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि देश मे मोदी और प्रदेश मे योगी ने एक ऐसे बदलाव की शुरुआत की, जिससे देश भ्रष्टाचार-मुक्त हो रहा है। प्रधानमंत्री के अंत्योदय के उद्देश्य को साकार करने और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं और पहल का लाभ मिल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन सीएससी पहाड़ी मे रोशनी बछरन, पूनम गढीघाट, शिवप्यारी नोनार, ननकी भरर्कोरा, गुडिया रैपुरवा के साथ मनाया गया। वही कार्यालय प्रशव कक्ष, डाक्टर कक्ष का निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील कुमार द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप तोमर, भाजपा उपाध्याय पंकज अग्रवाल, आशीष सिंह रघुवंशी, शिवाकान्त पाण्डेय, हरगोपाल मिश्रा, अनिल भार्गव, शनि कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर उदय प्रताप सिंह व एएनएम यात्रा देवी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट