कामदगिरि स्वच्छता समिति ने अभियान को प्रदान की गति

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन के इंडियन स्वच्छता लीग के तहत स्वच्छता अभियान कामतानाथ परिक्रमा चित्रकूट में चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से कामतानाथ परिक्रमा को स्वच्छ किया जा रहा है। कामदगिरि का पर्वत भगवान राम का निवास स्थल है। इसको साफ और स्वच्छ रहना चाहिए।

स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि परिक्रमा में निवास करने वालों का स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। परिक्रमा मार्ग में पहले से काफी बदलाव भी देखे जा सकते हैं। कामदगिरि स्वच्छता समिति धीरे-धीरे स्वच्छता का अपना लक्ष्य भी प्राप्त कर रही है। यह अभियान चलित चलाया जा रहा है। जहां पर भी कचरा होता है। अभियान के माध्यम से सफाई की जाती है। आज का अभियान तृतीय मुखारविंद के आसपास चलाया गया। जिसमें भारी मात्रा में कचरा भी एकत्र किया गया।

स्वच्छता के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखें। जिससे बीमारियों से भी बचा जा सकता है। नदी में पन्नी में भरकर फूल और पत्ती न फेंके। आम जनता भी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और सभी लोग मिलकर चित्रकूट को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता पर सभी लोग मिलकर सहयोग करें।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शिवा कुमार, राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, जितेंद्र केशरवानी, जानकी कुशवाहा, अंकुर केशरवानी, सुमित गुप्ता, शुभम गुप्ता, विवेक गुप्ता, यशु केशरवानी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट