पारदर्षिता और गुणवत्ता के साथ होंगे जिला पंचातय के कार्य – अशोक जाटव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिले के विकास कार्यों के लिए 13.48 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित ट्रैफिक चैराहे से सुलभ शौचालय तक हाईवे के किनारे की जमीन को लेने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चैराहा से बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शौचालय तक झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लोनिवि वाले छोर की जमीन जिला पंचायत की है। इसके लिए वर्ष 2005 में जमीन को फ्री होल्ड कराने के लिए लगभग 9.50 लाख रुपए की धनराशि भी जिला पंचायत द्वारा जमा की जा चुकी है। ऐसे में जब ट्रैफिक चैराहे का सुन्दरीकरण हो रहा है तो जिला पंचायत भी अपनी जमीन पर दुकाने और काम्पलेक्स बनाकर मुख्य मार्ग के सुन्दरीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके लिए जिला पंचायत द्वारा शेष बची धनराशि जमा कर जमीन का बैनामा कराया जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा जिले के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 13.48 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। साथ ही 21 विभागों की समीक्षा की गयी। बैठक में मऊ क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त होने के बाद से बियाव मार्ग की बदहाली के बावजूद अब तक काम न शुरू करने का मुद्दा भी उठाया गया।

बैठक में अपर मुख्य अधिकारी भगत सिंह द्वारा जिला पंचायत के विभिन्न कार्याें की जानकारी दी गयी। इस मौके पर पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, रामनगर ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा, मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ला, शिवशंकर सिंह, अनीता सिंह बघेल, उमाकांत त्रिपाठी, नागेश द्विवेदी, इन्द्रपाल सिंह, अंकित तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट