पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरने का आयोजन किया गया है। साथ ही जिले की लम्बित समस्याओं जैसे शिक्षकों के अवशेष देयक, चयन वेतनमान का समय से न लगना, एनपीएस पासबुक बनवाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के स्थानीय अवकाश को माध्यमिक विद्यालयों के अवकाश में योजित करके लिस्ट जारी करने के लिए आदि लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाध्यक्ष रामनरेश के नेतृत्व में धरना दिया गया। जिसमें प्रेमचंद, आलोक कुमार सिंह, दयाराम, मनोज कुमार पाण्डेय, रामजी राही, रामबाबू वर्मा, साकेत कुमार, देशराज सिंह, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश सिंह, सुशील कुमार शिवानंद, यशवंत सिंह, अवनीश कुमार, सुधाकर, महेंद प्रसाद, लवकुश पटेल, शिवशंकर शुक्ल, दिनेश कुमार, अनूप कुमार, विनय, मनीष, विनोद कुमार, आशीष, अरविन्द, पवन आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट