मुकदमे के दौरान लेखपाल की सांठगांठ से वरासत की गई दर्ज

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम दतौली में मीना पुत्री स्वर्गीय बुद्धि लाल पत्नी बृजेश कुमार गुप्ता के पिता का देहांत हो गया था जिसकी इकलौती संतान मीना पुत्री स्वर्गीय बुद्धि लाल पत्नी बृजेश कुमार निवासी दतौली है जिसकी चल अचल संपत्ति की इकलौती वारिस मीना है और इनकी माता सीताला जो विपक्षियों रामप्रकाश आदि भू माफियाओं की चुंगल में फंसी हुई हैं इसके बावजूद रामप्रकाश आदि भू माफियाओं के द्वारा मीणा को बेदखल दिखाते हुए पूरी जमीन हड़पना चाहते हैं और अपने नाम दर्ज करवा कर बेचना चाहते हैं जिससे मीना ने अपने पिता के मृत्यु के बाद अपनी चल अचल संपत्ति को बचाने के लिए तहसील लालगंज और दीवानी न्यायालय रायबरेली में मुकदमा पंजीकृत करा कर न्याय की गुहार लगाई है जिससे भू माफिया सरहद दबंग रामप्रकाश निवासी आदि दतौली थाना कोतवाली लालगंज मीना की माता जी से पूरा चल अचल संपत्ति ना लिखवा सके और ना ही भेज सकें लेकिन सारंग भूमाफिया राम प्रकाश आदि लोगों के द्वारा मीना की माता जी के नाम अच्छी खासी रकम देख कर के क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर मीना की माताजी सिताला के नाम वरासत दर्ज करवा दिया है और यह भी गुप्त हवालों से पता चला है

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश