उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अर्ह नागरिकों, राजकीय विभाग, अर्धसरकारी संस्थाओं, बैंक, पोस्ट आफिस में कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित समस्त मतदाताओं के आधार नम्बर को वर्तमान मतदाता सूची से लिंक किया जाना है, यह अभियान 1 अगस्त 2022 से प्रक्रिया में है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपेक्षा कि है कि स्वेच्छा से आयोग के निर्धारित फार्म -6 बी पर अपना आधार नम्बर अंकित करके हार्ड कापी सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील कार्यालय में अवस्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा बीएलओ के घर-घर भ्रमण के दौरान आधार नम्बर फार्म-6 बी पर उपलब्ध करा दे अथवा विशेष अभियान दिवस 25 सितम्बर 2022 को अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर स्वयं उपस्थित होकर नियुक्त पदाभिहीत आफिसरों को उपलब्ध करा दें ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.