सड़क दुर्घटना में घायल महिला को पीआरवी ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: थाना मऊ अंतर्गत छिवलहा हनुमान मंदिर के पास पीआरवी अपने रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थी, तभी एक बाइक सवार द्वारा पीआरवी कर्मियों को सूचना दी कि हनुमान मंदिर के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल फील्ड ईवेन्ट को बनवाते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा एक महिला घायल अवस्था में मिली। जिनके सिर में गंभीर चोट लगी हुयी थी। पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल महिला को परिजन के साथ पीआरवी वाहन से सीएचसी मऊ में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बाइक के सामने कुत्ता आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी थी, जिस कारण से बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट