अग्निशमन टीम कालेजों और शापिंग कॉम्पलेक्स में की चेकिंग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव तथा उनकी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालय ज्ञान भारती इंटर कालेज कर्वी, पालेश्वरनाथ इंटर कालेज पहाड़ी, शान्ती देवी इंटर कालेज पहाड़ी, बालिका इंटर कालेज पहाड़ी व कर्वी शहर में संचालित विभिन्न शॉपिंग मॉल, गेस्ट हाउस एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थानों में लगे हुए अग्निशमन उपकरणों को चेक किया गया। जिन संस्थानों, प्रतिष्ठानों में अग्निशमन उपकरण नही लगे हुए थे, उन्हे शीघ्र लगवाने के लिए निर्देश दिये गये तथा आग बुझाने के समय अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गयी । अग्निशमन पुलिस टीम में प्रभारी फायर स्टेशन कर्वी लाल जी मिश्रा, लीडिंग फायरमैन प्रमोद कुमार दुबे, फायर मैन जयंत कुमार. फायरमैन श्यामकुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट