उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत सागर खेड़ा ग्राम सभा मे बजरंगबली मंदिर परिद न्यू कमेटी दुर्गा जी पंडाल पूरे चंद्रशेखर पो गोपाली खेड़ा बेनी माधव गज जिला रायबरेली सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा सागर खेड़ा न्यू कॉमेडी दुर्गा पंडाल पूरे चंद्रशेखर पोस्ट गोपाली खेड़ा बेनी माधव गंज समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी जिला रायबरेली आपको बता दें आज दिनांक04,09,2022, को कन्या भोज आरंभ किया गया कन्याओं को भोजन कराया गया उसके पश्चात 11 रुपए दान देकर जयकारा बोलते हुए मां शेरावाली वाह रात्रि में जागरण पार्टी शुभ आरंभ किया गया जिसमें मुख्य निर्देशिका नरेश मिश्रा पिता अशोक मिश्रा (मुनू) गोपाल मिश्रा , अरविंद मिश्रा ,रजत ,शिवेद मिश्रा,भानू सिह ,अभिषेक अग्निहोत्री,विजय ,अभिषेक ,पुती यादव ,भोले,कारन,अवनीश,राजेश त्रिवेदी,जगन्नाथ यादव,पडित राजेद मिश्रा, सभी ग्रामवासी आदि दुर दुर आये भक्त आए हुए भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया कल 11:00 बजे मूर्ति विसर्जन रालपुर घाट में किया जाएगा प्रशासन आश्वासन नियमों का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन की जाएगी
रिपोटर अनुजअग्निहोत्री सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.