स्लग- एसडीएम और सीओ ने विर्सजन स्थल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) (रायबरेली) सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो गंगा घाट रालपुर एसडीएम और सीओ सरेनी कोतवाल हरिकेश सिंह ने विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण – रायबरेली में कल से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू होगा। जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। सरेनी क्षेत्र के गेंगासो गंगा घाट पर दो बड़े- बड़े गढ्ढे खुदवाया गया साथ ही बैरिकेडिंग और प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। जिसका जायजा लेने सीओ लालगंज महिपाल पाठक,एसडीएम थाना अधीक्षक हरिकेश सिंह पीआर शरद ,प्रताप सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही वहाँ मौजूद सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया। लालगंज,सरेनी से लोग दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन के लिये गेंगासो गंगा घाट पर आते हैं। वही सीओ लालगंज, एसडीएम लालगंज, तहसीलदार लालगंज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सरेनी, चौकी इंचार्ज गेंगासो ने इस्टीमर में बैठकर गंगा का जलस्तर जाना।गंगा में पानी ज्यादा होने के चलते गंगा स्नान के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है । वहीं नगर पंचायत लालगंज प्रशासन की ओर से गढ्ढे खोदवाने व साफ कराने का कार्य दो दिनों से चल रहा है। विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी,पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।

रिपोर्टर अनुजअग्निहोत्री सरेनी रायबरेली